Search

बजट सत्रः सबसे अधिक भ्रष्टाचार भूमि सुधार विभाग में, सीओ व कर्मचारी ने ब्लॉक को बना रखा है लूट का अड्डाः आलोक

Ranchi: बजट सत्र के 11वें दिन आलोक चौरसिया ने भूमि सुधार, पथ और परिवहन विभाग के बजट पर कटौती के पक्ष में बोलते हुए कहा कि सबसे अधिक भ्रष्टाचार भूमि सुधार विभाग में है. सीओ और कर्मचारी ने ब्लॉक को लूट का अड्डा बना रखा है. बिना पैसा के अंचल कार्यालय में काम नहीं होता है. ब्लॉक के अफसर बोलते हैं कि ऊपर से पैसा देकर आए हैं तो पैसा लेंगे ही. म्यूटेशन और राजस्व वसूली के नाम पर रेट फिक्स है. जिस कांग्रेस नेता को हमने तीन बार हराया, वन भूमि को लूटने का काम किया.

खाली ट्रैक्टर में बालू डाल कर जब्त कर लेता है

चौरसिया ने कहा कि खाली ट्रैक्टर में बालू डालकर जब्त कर लिया जा रहा है. डालटनगंज में सड़क जर्जर स्थिति में है. सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार पथ विभाग में है. एक तरफ सड़क बनती है तो दूसरी तरफ से टूटती है. अधिकारी पैसों का बंदरबांट करते हैं. लूट और मर्डर खनन विभाग के कारण हो रहा है. बाहरी लोगों से पैसा लेकर लीज दो दिन में दे दिया जाता है. पत्थर और कोयला की चोरी हो रही है. गर्मी में पानी की किल्लत की वजह से लोग डालटनगंज छोड़कर चले जाते हैं. रागिनी सिंह ने कहा कि अपराधी खुलेआम रंगदारी मांगते हैं. प्रशासन सत्ताधारी नेताओं का दलाल बन गया है.

हेमलाल मुर्मू ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा, भ्रष्टाचार की गंगोत्री उधर से बही है

हेमलाल मुर्मू ने भाजपा पर निशाना साधा. कहा कि भ्रष्टाचार की गंगोत्री उधर से ही बही है. सनातनी कहलाने वाले लोग झूठ बहुत बोलते हैं. रघुवर काल में भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन कर दिया गया. कानून के अहम भागों को बदल दिया. आदिवासियों को सभी अधिकार समाप्त कर दिए गए. जबरन जमीन पर कब्जा का कानून बनाया. ग्रामसभा के अधिकारों को कम कर दिया गया. हेमंत सरकार में सड़कों की स्थिति चकाचक है. भारत सरकार के प्रतिकूल सोच के बाद भी फोर लेन सड़कों का निर्माण हो रहा है. हेमलाल ने दुमका से आमरापाड़ी सड़क के निर्माण की मांग की. साथही हाथीगढ़ से गम्हरिया तक की 19 किलोमीटर सड़क को पथ निर्माण में हस्तांतरित करने की भी मांग की. इसे भी पढ़ें – अमित">https://lagatar.in/amit-shah-said-modi-government-has-established-peace-in-north-east-talked-about-setting-up-a-semiconductor-plant-worth-rs-2700-crore-in-assam/">अमित

शाह ने कहा, मोदी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट में शांति कायम की है…असम में 2700 करोड़ का सेमीकंडक्टर प्लांट लगने की बात कही
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp