Ranchi: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा. इस सत्र में जेपीएससी के अध्यक्ष की नियुक्ति, पेपर लीक सहित अन्य मसलों पर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरेगा. रविवार यानि 23 फरवरी को विपक्ष की बैठक होगी, जिसमें सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें –क्या पीएम मोदी अपने मित्र डोनाल्ड ट्रंप की मतपत्रों से वोटिंग की सलाह मानेंगे? कांग्रेस ने पूछा…
अब तक नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं
अब तक नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं हो पाया है. वहीं स्पीकर की ओर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भी भाजपा ने अपने को अलग रखा. एनडीए का घटक दल आजसू ने भी बैठक से दूरी बनाई रखी. बैठक के बाद स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने भी कहा था नेता प्रतिपक्ष के बिना सदन के संचालन में तकलीफ होती है. बताते चलें कि सर्वदलीय बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि बजट पर एक दिन की जगह 2 दिन तक डिबेट हो. अनुदान मांगों पर 11 दिन की बजाए 10 दिन बहस होगी. झारखंड सरकार 3 मार्च 025 को सदन में बजट पेश करेगी. 4 और 5 मार्च को बजट पर बहस होगी.
राजद विधायक दल की बैठक भी रविवार को
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी रविवार को प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलायी है, जिसकी अध्यक्षता राजद विधायक दल के नेता सुरेश पासवान करेंगे.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में मनरेगा मजदूरी दर में बढ़ोतरी, कम श्रम पर अधिक भुगतान