Search

लोकसभा-राज्यसभा में अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट किये जाने पर विपक्ष का हंगामा, संसद के बाहर प्रदर्शन

विपक्षी दलों के सांसदों ने अमेरिका से कथित अवैध भारतीय प्रवासियों के निर्वासन के मुद्दे पर संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. NewDelhi : संसद के चालू बजट सत्र की कार्यवाही के पांचवें दिन आज गुरुवार को अमेरिका से भारतीयों की डिपोर्ट किये जाने के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने लोकसभा में हंगामा शुरू कर दिया. कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद इस पर चर्चा की मांग करते हुए वेल में आ गये और नारेबाजी शुरू कर दी.

ओम बिरला ने इसे विदेश नीति और दूसरे देश का मामला बताया

स्पीकर ओम बिरला ने इसे विदेश नीति और दूसरे देश का मामला बताया, कहा कि उनकी अपनी नीतियां होती हैं. भारत सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है और आपकी चिंताओं का संज्ञान ले रही है. ओम बिरला ने आग्रह करते हुए कहा कि प्रश्नकाल बहुत महत्वपूर्ण समय होता है और आप इसे चलने दें. स्पीकर के आग्रह के बावजूद विपक्षी सदस्यों की वेल में नारेबाजी जारी रही. हंगामा रुकता नहीं देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. खबर है कि विदेश मंत्री जयशंकर आज दोपहर दो बजे संसद को संबोधित करेंगे. इस दौरान विदेश मंत्री भारतीयों की वापसी पर बयान देंगे.

उपसभापति हरिवंश ने नोटिस को मंजूरी नहीं दी

उधर राज्यसभा में भी विपक्ष ने अमेरिका से भारतीयों की वापसी का मुद्दा उठाया. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और कांग्रेस की रेणुका चौधरी ने राज्यसभा में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए स्थगन प्रस्ताव के नोटिस दिये थे. उपसभापति हरिवंश ने नोटिस को मंजूरी नहीं दी. इसके बाद विपक्षी सदस्यों का हंगामा शुरू हो गया. हंगामे बाद राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.

भारतीय नागरिकों को निर्वासित करते समय अमानवीय व्यवहार किया गया

लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित विपक्षी दलों के सांसदों ने अमेरिका से कथित अवैध भारतीय प्रवासियों के निर्वासन के मुद्दे पर संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, एसपी सांसद धर्मेंद्र यादव, कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला और कुछ अन्य नेताओं को उनके विरोध को चिह्नित करने के लिए हथकड़ी लगाये देखा गया,, जिसमें आरोप लगाया गया है कि भारतीय नागरिकों को अमेरिका से निर्वासित करते समय अमानवीय व्यवहार किया गया.

विदेश मंत्री और पीएम को जवाब देना चाहिए : प्रियंका गांधी

अमेरिका से कथित अवैध भारतीय अप्रवासियों के निर्वासन पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा,  बहुत सी बातें कही गयी कि राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी बहुत अच्छे दोस्त हैं. पीएम मोदी ने ऐसा क्यों होने दिया? क्या हम उन्हें वापस लाने के लिए अपना विमान नहीं भेज सकते थे? क्या इंसानों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है कि उन्हें हथकड़ी और बेड़ियां पहनाकर वापस भेजा जाता है?. विदेश मंत्री और पीएम को जवाब देना चाहिए.

अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को घेरा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों को लेकर कहा कि सपना दिखाये जा रहे थे कि भारत विश्वगुरु बन गया है पर सरकार अब मौन है. कहा कि अमेरिका बेड़ियां लगाकर भारतीयों को दास की तरह भेज रहा है. विदेश मंत्रालय क्या कर रहा है. आरोप लगाया कि सरकार महिलाओं बच्चों को भी नहीं बचा पायी. ये लोग भारत छोड़कर क्यों गये थे सरकार बताएं. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें  Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp