Ranchi: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सदन के अंदर और बाहर बीजेपी विधायकों ने प्रदर्शन किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने पोस्टर –बैनर लेकर प्रदर्शन किया. कहा कि हेमंत सरकार में जितनी भी परीक्षाएं होती हैं उसका पेपर लीक हो जाता है. जैसे ही 11-10 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई.
बीजेपी विधायक वेल में घुस गए. सीबीआइ जांच की मांग करने लगे. इसके बाद स्पीकर के समझाने पर 11-13 बजे वापसक अपने सीट पर आ गए. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि चलते बजट सत्र में इस मसले पर चर्चा होगी.
इसे भी पढ़ें –अदानी-अंबानी असम में एक लाख करोड़ का निवेश करेंगे, एडवांटेज शिखर सम्मेलन में की घोषणा
चक्रधरपुर के जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के भवन का डीपीआर हो रहा तैयारः सुदिव्य
विधायक सुखराम उरांव के सवाल का जवाब देते हुए हुए उच्छ शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि चक्रधरपुर के जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के भवन का डीपीआर तैयार हो रहा है. इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति की कार्रवाई की जा रही है. रामचंद्र सिंह के सवाल पर जवाब देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि लातेहार के बरवाडीह प्रखंड में डिग्री कॉलेज के लिए जल्द ही नीतिगत निर्णय लिया जाएगा.
विधायक रागिनी सिंह द्वारा माडा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि झरिया में झमाडा शुद्ध पेयजल की आपूर्ति कर रहा है. 54 एंमएलडी से ज्यादा पानी दिया जा रहा है. विधायक मंजू देवी के गिरिडीह में मध्य विद्यालय के उतक्रमित किए जाने के सवाल पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि उतक्रमित करने के लिए अहर्ताओं को देखा जाता है.
मां कोलेश्वरी स्टोर पर 28 लाख का लगा है फाइनः योगेंद्र
विधायक जनार्दन पासवान ने सवाल के जरिए पूछा कि हंटरगंज में माफिया, वन पदाधिकारी और खान विभाग के पदाधिकारियों द्वारा अवैध खनन और व्यापार किया जा रहा है. इस प्रभारी मंत्री ने कहा कि मां कोवलेश्वरी स्टोन को तीन अक्तूबर 2015 को लघु खनिज का पट्टा दिया गया था. दायरे से अधिक खनन करने पर 2023 में उस पर 27.89 लाख का फाइन भी किया गया है. इसकी जांच कराई जाएगी.
खनन के लिए किए जा रहे विस्फोटों की कराई जाएगी जांचः योगेंद्र
विधायक सुरेश बैठा ने पूछा कि खलारी के एनके एरिया में कोयला खदानों में नियम विरूद्ध विस्फोट किया जा रहा है. जिससे आस-पास के घरों में दरारें आ गई हैं. इस पर राज सिन्हा ने कहा कि यह गंभीर विषय है. कमेटी बनाकर इसकी जांच कराई जाए. मनोज यादव ने कहा कि बड़कागांव में भी सीसीएल और एनटीपीसी द्वारा माइनिंग के लिए विस्फोट किया जा रहा है. प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि अगर मामला संज्ञान में आया तो मुआवजा भी दिया जाएगा. जांच कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें –संजय लीला भंसाली ने ‘लव एंड वॉर’ टीम संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, आलिया बोली – HB जादूगर सर