Search

बजट सत्र : रागिनी सिंह ने सदन में धनबाद नगर निगम से 27 गांवों को अलग करने की मांग उठायी

Ranchi :  झरिया विधायक रागिनी सिंह ने सदन में धनबाद नगर निगम में शामिल 27 गांवों को अलग करने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि इन गांवों को निगम क्षेत्र में शामिल किये हुए 15 साल हो गये हैं. लेकिन अब तक यहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गयी हैं.

गांवों को निगम क्षेत्र से बाहर करना समाधान नहीं : सुदिव्य सोनू

इस पर जवाब देते हुए विभागीय मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि गांवों को निगम क्षेत्र से बाहर करना समाधान नहीं है, बल्कि सरकार की प्राथमिकता वहां आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना होगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इस दिशा में जल्द कदम उठाएगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp