Search

बजट सत्र : राज सिन्हा ने उठाया रिम्स बदहाली का मुद्दा, बोले बन्ना गुप्ता – मुर्दाघर जाकर तसल्ली कर लें

Ranchi : भाजपा विधायक राज सिन्हा ने सदन में रिम्स की बदहाली का मामला उठाया. उन्होंने कहा की रिम्स का सालाना बजट 400 करोड़ का है. 3 साल पहले वहां करोड़ों की लागत से 50 शवों की क्षमता वाला शव गृह बनाया गया. लेकिन वहां फ्रीजर खराब होने के कारण कई शव सड़ गल कर खराब हो चुके हैं. इसपर मंत्री बन्ना गुप्ता ने जवाब देते हुए कहा कि यह सच नहीं है. समय-समय पर लावारिस शवों का अंतिम संस्कार नगर निगम और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर किया जाता है. अगर विधायक को भरोसा नहीं है, तो वे कमिटी बना देते हैं. विधायक मुर्दाघर जाकर तसल्ली कर लें. इस दौरान भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि क्या ये सही है कि रिम्स डायरेक्टर ने मंत्री को वहां की अव्यवस्था के लिए जिम्मेवार ठहराया है. इसपर बन्ना गुप्ता ने कहा कि सीपी सिंह बाल की खाल निकालने में चैंपियन हैं. सिर्फ भ्रामक बातें करते हैं. डायरेक्टर पद्मश्री हैं, वे ऐसी ओछी बातें नहीं कर सकते. https://www.youtube.com/watch?v=EaQYpJOhSU8

इसे भी पढ़ें- न्यू">https://lagatar.in/new-high-court-building-construction-case-next-hearing-on-march-31-meeting-will-be-held-before-that/">न्यू

हाईकोर्ट बिल्डिंग निर्माण मामला: 31 मार्च को अगली सुनवाई, उससे पूर्व होगी बैठक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp