बजट सत्र : सदन में बोले राज सिन्हा, धनबाद में रोज आता फोन, एक करोड़ दो, नहीं तो खोपड़ी खोल देंगे

Ranchi : झारखंड विधानसभा बजट सत्र के पांचवे दिन राज सिन्हा ने धनबाद में ओपी और थानों के सृजन का सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जितने भी ओपी हैं, उनमें एफआईआर नहीं होता. नये ओपी और थानों का भी सृजन नहीं हुआ है. ओपी किराए के भवन में चल रहा है. आज 80 फीसदी केस में अपराधी बरी हो जा रहे हैं. धनबाद में रोज फोन आ रहा है. एक करोड़ दो नहीं तो खोपड़ी खोल देंगे. एसपी बोलते हैं कि फोर्स की कमी है. धनबाद में आर्थिक अपराध के साथ रोज छीना-झपटी हो रही है. इस प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रताप ने कहा कि धनबाद में 37 थाना और 24 ओपी हैं. हाइटेक तरीके से थाना भी काम कर रहे हैं. विधि व्यवस्था में कोई समस्या नहीं है. आवश्यकतानुसार थाना खोले जा रहे हैं. आगे भी आवश्यकतानुसार थाना खोलने का काम किया जायेगा.
Leave a Comment