बजट सत्र : रामेश्वर उरांव ने अपनी ही सरकार से पूछा सवाल, काम करने वाली को कम और ना करने वाली को ज्यादा पैसा क्यों

Ranchi : झारखंड विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन प्रश्नकाल में बीजेपी विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने काम करने वाली रसोईयां और स्वास्थ्य सहियाओं को कम और बिना काम करने वाली महिलाओं को ज्यादा पैसा मिलने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर महिलाओं में विवाद पैदा हो गया है. सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है. लेकिन क्या स्कूल में खाना बनाने वाली रसोईयां महिला नहीं है, जो सरकार उनके साथ पक्षपात कर रही है. बीजेपी विधायक का साथ देते हुए सत्ता पक्ष के विधायक रामेश्वर उरांव ने अपनी ही सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सैलरी काम और पेंशन प्रोत्साहन के लिए दिया जाता है. विधायक ने मंईयां योजना की तारीफ की. इसके बाद सदन में सवाल पूछा कि जो महिलाएं काम नहीं कर रही हैं, उनको 2500 रुपये और जो महिलाएं काम कर रही हैं, उनको कम पैसे क्यों मिल रहे हैं. उन्होंने सरकार से इस पर विचार करने की अपील की.
Leave a Comment