Ranchi : विधायक अमित महतो ने सदन में सिल्ली में बन रहे पुल का मामला उठाया. कहा कि ठेकेदार मेसर्स एएन पांडेय को तीन पुल के निर्माण का जिम्मा मिला. पुल ऐसा बनाया कि दो धंस गये, इस पर मनोज यादव ने पूछा कि तीसरा कब धंसेगा.
अमित महतो ने कहा कि 2021 में जांच कमेटी बनायी गयी. लेकिन आज तक जांच प्रतिवेदन नहीं दिया गया है. पदाधिकारी संवेदक को संरक्षण दे रहे हैं. संवेदक को अब तक काली सूची (ब्लैक लिस्ट) में नहीं डाला गया है.
इस पर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि सरकार संवेदक को बचाने का प्रयास नहीं कर रही है. चलते सत्र में वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया जायेगा.
जांच का आदेश मुख्यमंत्री ने दिया है. संवेदक को डिबार किया गया है. जांच कमेटी की रिर्पोट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी. इस पर अमित महतो ने कहा कि पदाधिकारी मंत्री को गुमराह कर रहे हैं.
वहीं जनार्दन पासवान के कानहाचट्टी प्रखंड मुख्यालय में पेजयलापूर्ति के सवाल पर प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रताप ने कहा कि वन विभाग से एनओसी मिलते ही जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी.