Search

बजट सत्रः पांच साल से भागे अपराधियों की कुंडली लिखी जा चुकी हैः योगेंद्र प्रताप

Ranchi: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को पेयजल, गृह, उत्पाद विभाग के अनुदान मांग पर बोले हुए मंत्री योगेंद्र प्रताप ने कहा कि हमारी पुलिस ने पुरूषार्थ दिखाई है. पुरूषार्थ पर अंकुश विपक्ष लगाता है. 95 फीसदी जटिल केस का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. जो अपराधी पांच साल से भागे हुए हैं, उनकी भी कुंडली लिखी जा चुकी है. उनको भी अंदर जाना होगा. अपराध की श्रेणी पर तय होगा कि इधर जाना है कि उधर. इसे भी पढ़ें -योगी">https://lagatar.in/yogi-adityanath-visited-ram-lalla-in-ayodhya-and-said-it-doesnt-matter-if-they-lose-power-for-ram-mandir/">योगी

आदित्य नाथ ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किये, कहा, राम मंदिर के लिए सत्ता भी जाये तो कोई बात नहीं

लक्ष्य से सिर्फ 19 करोड़ पीछे

उत्पाद विभाग पर कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2700 करोड़ राजस्व का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें अब तक 2681 करोड़ रुपए की प्राप्ति हो चुकी है. अवैध मदिरा कारोबार में नियंत्रण हुआ है. इससे पहले जयराम महतो ने कहा कि हजारीबाग में होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया पूरी की जाए. आज पुलिस-माफिया का सांठ-गांठ है. जनता से पुलिस की दूरी हो रही है. इसे भी पढ़ें -समय">https://lagatar.in/samay-rainas-india-tour-postponed-told-the-reason/">समय

रैना का इंडिया टूर पोस्टपोन, बताई वजह

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp