आदित्य नाथ ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किये, कहा, राम मंदिर के लिए सत्ता भी जाये तो कोई बात नहीं
लक्ष्य से सिर्फ 19 करोड़ पीछे
उत्पाद विभाग पर कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2700 करोड़ राजस्व का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें अब तक 2681 करोड़ रुपए की प्राप्ति हो चुकी है. अवैध मदिरा कारोबार में नियंत्रण हुआ है. इससे पहले जयराम महतो ने कहा कि हजारीबाग में होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया पूरी की जाए. आज पुलिस-माफिया का सांठ-गांठ है. जनता से पुलिस की दूरी हो रही है. इसे भी पढ़ें -समय">https://lagatar.in/samay-rainas-india-tour-postponed-told-the-reason/">समयरैना का इंडिया टूर पोस्टपोन, बताई वजह
Leave a Comment