बजट सत्रः आपस में ही उलझ गए सरकार के दो मंत्री, इरफान से सुदिव्य से कहा, सोनू जी बहुत जानकार हैं, हर चीज में फुदकते हैं
सुदिव्य ने कहा, यह सदन की किसी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं, लोकाचार का मामला है
Ranchi : झारखंड विधानसभा में चल बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को उस समय अजीबो-गरीब स्थिति बन गयी, जब सरकार के दो मंत्री सुदिव्य सोनू और इरफान अंसारी आपस में ही उलझ गये.
हुआ यूं कि प्रदीप यादव ने गोड्डा में नर्सिंग कॉलेज शुरू करने की मांग की. इस पर इरफान अंसारी ने कहा कि आप पांच बार के विधायक हैं, नर्सिंग कॉलेज नहीं बनवा सके.
इसी बीच प्रभारी संसदीय कार्यमंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि ऑब्जेक्टिव जवाब होना चाहिए. सदन में कटाक्ष की भाषा नहीं होनी चाहिए.
इस पर इरफान अंसारी ने कहा कि सोनू जी बहुत जानकार हैं. हर चीज में फुदकने लगते हैं. तब सुदिव्य सोनू ने कहा कि सदन किसी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं है. यह लोकाचार का मामला है.
प्रदीप यादव ने इस मामले पर कहा कि सुदिव्य सोनू ने सदन की मर्यादा का ख्याल रखते हुए अपना वक्तव्य दिया है.
प्रदीप यादव ने पूछा-कब शुरू होगा गोड्डा का नर्सिंग कॉलेज
प्रदीप यादव ने मंत्री इरफान अंसारी से कहा कि सवाल ठीक से पढ़ लीजिए. गोड्डा में नर्सिंग कॉलेज बनकर तैयार है. वहां पढ़ाई कब से शुरू होगी और यह कॉलेज कब बना है, यह भी बताएं. इस पर इरफान अंसारी ने कहा कि छह महीने में इसे चालू करायेंगे.
ट्रिब्यूनल भवन का निर्माण नहीं होने के लिए भारत सरकार दोषीः रामदास
विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि राज्य सरकार ने सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल के स्थायी बेंच के लिए रांची हाईकोर्ट के पास दो एकड़ भूमि आवंटित की है. स्थायी बेंच के अभाव में राज्य के केंद्रीय कर्मियों के मामलों का निपटारा पटना और कोलकाता में किया जाता है. सरकार सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल का भवन निर्माण कब तक करेगी.
इस पर मंत्री रामदास रोरेन ने कहा कि इस मामले में भारत सरकार दोषी है. भारत सरकार का जवाब यहां कौन दे, यह समझ से परे है कि. उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष इस पर जवाब दे, तो अच्छा रहेगा. अरूप चटर्जी ने भी इस पर सहमति जताते हुए कहा कि इस मुद्दे की जिम्मेदारी पक्ष और विपक्ष दोनों पर है।
सिमडेगा में बनेगा 259 करोड़ 29 लाख की लागत से हॉस्पिटल : इरफान
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि सिमडेगा में 259 करोड़ 29 लाख की लागत से हॉस्पिटल बनेगा. दो मॉड्यूलर ओटी दिया गया है. डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ाई जायेगी. वे सदन में नमन विक्सल कोंगाड़ी के सवाल का जवाब दे रहे थे. नमन ने कहा कि सिमडेगा में 248 फिजिशियन के पदों के विरूद्ध सिर्फ 27 फिजिशियन ही कार्यरत हैं. सिमडेगा हॉस्पिटल की भी अच्छी स्थिति नहीं है.
अमित महतो ने हिंडाल्को में रोजगार और पीएफ का मुद्दा उठाया
विधायक अमित महतो ने हिंडाल्को में स्थानीय को 75 फीसदी रोजगार और पीएफ का मुद्दा उठाया. इस पर मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि ये मामला कोर्ट में है. कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई की जाएगी और जांच भी कराया जाएगा.
कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने रांची के वकील अजय कुमार पांडेय पर आस-पड़ोस में समाजिक माहौल खराब करने और पेशे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कार्रवाई करने और लाइसेंस रद्द की मांग की.
इस पर मंत्री योगेंद्र प्रताप ने कहा कि इसके लिए स्टेट बार काउंसिल को पत्र भेजा गया है. चंद्रदेव महतो ने बीसीसीएल और एटी देव प्रभा कंपनी द्वारा बलियापुर अंचल में की जा रही डंपिंग पर कार्रवाई की मांग की. इस पर मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि एसपी ने सीओ से दस्तावेज मांगा है. एक महीने के अंदर कार्रवाई होगी. रिर्पोट के बाद कंपनी को राजस्व भी देना होगा.