Ranchi : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट पेश किया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अंतरिम बजट में मोदी सरकार की पिछले 10 वर्षों की विकास गाथा है. बजट 2047 के विकसित भारत की रूप रेखा है. गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा सभी वर्गों के उत्थान की सोच है. बजट में स्पष्ट नीति और नीयत की झलक है. मरांडी ने कहा कि यह अंतरिम बजट विकास के दशक का बजट है, जिसमें 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है. 3 करोड़ लोगों को पक्का छत दिया है. सड़क, बिजली पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की पहुंच आम आदमी तक हुई है. यह ज्ञान का बजट है. जिसमें गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया गया है.
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...