Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में ग्रेटर रांची डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीआरडीए) के निदेशक पर्षद की बैठक हुई. बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को एचईसी क्षेत्र में 45 एकड़ भूमि पर बनने वाले 70 विधायक आवासों के निर्माण को लेकर जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विधायकों के लिए बनाए जाने वाले आवासों में मास्टर प्लान के तहत सीवरेज ड्रेनेज, सड़क एवं पार्क निर्माण समेत सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से करें, ताकि आवास निर्माण कार्य को समय पर पूरा किया जा सके.
बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, वित्त सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव-सह-जीआरडीए निदेशक विनय कुमार चौबे, भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार, जीआरडीए के जीएम बी एन वर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर एसके सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- रांची में 256 मॉड्यूलर शौचालय स्थापित करेगा नगर निगम