- ठेकेदार, इंजीनियर और अधिकारियों ने बंदरबांट करने के लिए निकलवाया टेंडर
- गढ़वा में भवन निर्माण विभाग ने किया है यह कमाल
Garhwa: गढ़वा में भवन निर्माण विभाग का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. जो जेल और आवास अभी बना ही नहीं और सरकार को हैंडओवर हुआ ही नहीं है. उसकी मरम्मत के लिए टेंडर निकाल कर बंदरबांट करने की तैयारी थी. जेल और भवन के मरम्मत के लिए एक करोड़ 5,300 रुपये का टेंडर निकाला गया. सरकार की आंखों में धूल झोंककर इस राशि की बंदरबांट करने योजना थी.
भानु प्रताप शाही ने की कार्रवाई की मांग
भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने इस गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री से कार्रवाई करने की मांग की है. विधायक का कहना है कि 2007 से नगर उंटारी में जेल का निर्माण चल रहा है. 13 साल में अबतक जेल का निर्माण पूरा नहीं हुआ है. वहीं स्टाफ क्वार्टर का काम भी अधूरा है. इसी बीच भवन निर्माण विभाग ने जेल परिसर में अलग-अलग कामों और मरम्मत के नाम पर एक करोड़ 5,300 रुपये का टेंडर जारी किया है.
इसे भी पढ़ें – राज्यों को नहीं करना होगा खर्च, 21 जून से मुफ्त वैक्सीन देगी केंद्र सरकार
अबतक सरकार को हैंडओवर नहीं हुआ है भवन
भवन के निर्माण का काम अब तक पूरा नहीं होने के कारण जेल और भवन अबतक सरकार को हैंडओवर नहीं हुआ है. वहीं स्टॉफ क्वार्टरों को एक भी अधिकारी या कर्मचारी को आवंटित नहीं किया गया है. यह अभी तक ठेकेदार के ही अधीन है. ऐसे में इसका मरम्मती के लिए टेंडर निकाला जाना पूरी तरह से बंदरबांट का खेल दिख रहा है.
विवादों में घिरा पूरा टेंडर
जेल और स्टॉफ क्वार्टर के अलावा सामुदायिक भवन, डॉक्टर आवास, जेल सुपरिटेंडेंट आवास के मरम्मतिकरण के अलावा स्टाफ क्वार्टर के चारों तरफ बाउंड्री वॉल करने के लिए भी टेंडर निकला है. यह पूरा टेंडर विवादों में घिर गया है.