Search

बोकारो : फरार मुजरिम आरजू मल्लिक के आशियाने पर चला बुलडोजर

Bokaro : हिंदू लड़की से धर्म और नाम छुपा कर शादी करने के बाद वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और अपने साथियों को सौंपने के आरोपी आरजू मल्लिक के माराफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर स्थित घर पर मंगलवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. फरार आरोपी आरजू मल्लिक के घर की पहले ही न्यायालय के आदेश के बाद कुर्की जब्ती हो चुकी है. इसी मामले में चास अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में अतिक्रमण वाद के तहत उसके घर पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान पुलिस की भारी तैनाती की गई थी. लोग प्रशासन की इस कार्रवाई को नजदीक से देख रहे थे. आरजू मलिक के खिलाफ महिला थाने में पीड़ित युवती ने जबरन स्वामी सहजानंद महाविद्यालय के गेट के पास से उठाकर ले जाकर कोऑपरेटिव कॉलोनी के एक मकान में जबरन उसके साथ शादी की थी. इसे भी पढ़ें–जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-pistol-mounted-on-the-temple-for-not-paying-extortion-in-burmines/">जमशेदपुर

: बर्मामाइंस में रंगदारी नहीं देने पर कनपट्टी पर सटाया पिस्टल https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/FARAR-2-300x166.jpeg"

alt="" width="300" height="166" />

पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

आरजू मल्लिक ने वर्ष 2021 में बोकारो में रह रही लड़की से पहले प्यार किया. फिर उसे बहला फुसलाकर कर कोआपरेटिव के एक कमरे में ले गया. जहां पहले से पंडित बुलाकर रखा गया था. और उस लड़की से जबरन शादी कर ली. इसके बाद लड़की को अन्य साथियों को सौंप दिया. लड़की के साथ लगातार सामूहिक दुष्कर्म होता रहा. दष्कर्म का वीडियो भी बनाया गया तथा लड़की को ब्लैकमेल कर धमकी देता रहा. बाध्य होकर युवती ने चास महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. मामले में एक पंडित समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जब यह मामला दर्ज कराया गया था तब से आरजू मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. इस मामले में तैनात मजिस्ट्रेट प्रदीप एक्का ने बताया कि सेल के भूमि को अतिक्रमित कर आरोपी बिल्डिंग खड़ा किया था,जिसे एसडीएम के आदेश के बाद खाली करवाया गया. इसे भी पढ़ें–जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-thousands-of-foreign-liquor-seized-from-patliputra-express/">जामताड़ा

: पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से हजारों की विदेशी शराब जब्त [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp