दुमका : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बादल पारा में जिला प्रशासन बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में मौजूद अवैध कोयला की सभी खदानों को डोजरिंग कर बंद किया गया. एसडीपीओ महेश्वर महतो, खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कु, एसडीपीओ नूर मुस्तफा और वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि सभी खदानें वन क्षेत्र में हैं और वन विभाग की टीम भी साथ में है. जो भी लोग इस गलत काम में संलिप्त हैं, सभी पर कार्रवाई होगी. यह भी पढ़ें : डांसर">https://lagatar.in/dancer-prabhu-deva-reached-baba-dham-worshiped-with-wife/">डांसर
प्रभु देवा पहुंचे बाबा धाम, पत्नी के साथ की पूजा अर्चना [wpse_comments_template]
अवैध कोयला खदानों पर चला बुलडोजर

Leave a Comment