Muzaffarpur : बिहार में बालू माफिया की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है. पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर में बालू माफिया ने ट्रक से पुलिस की टीम तो रौंदने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने मस्तैदी दिखाते हुए ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. साथ ही बालू लदे ट्रक को भी जब्त कर लिया. बालू माफिया पर खनन निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज की गयी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. (पढ़ें, सरयू राय की PIL पर HC ने सरकार से पूछा, खनन कर रखे लौह अयस्क के निष्पादन की क्या है प्रक्रिया)
पुलिसकर्मी को रौंदकर भागने की कोशिश कर रहा था ड्राइवर
दरअसल मुजफ्फरपुर के सदर थाना के दारोगा नसीम अंसारी गश्ती दल के साथ भगवानपुर चौक पर थे. तभी गोबरसही की तरफ से बालू लदा ट्रक आ रहा था. पुलिस को देखकर ड्राइवर ने ट्रक को तेजी से निकलने की कोशिश की. जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो ड्राइवर ने पुलिस की गश्ती पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की. हालांकि पुलिसकर्मी ने कूदकर अपनी जान बचा ली. घटना की जानकारी एक टीम ने दूसरी टीम को दी. सूचना पाकर दूसरी टीम ने चांदनी चौक ओवरब्रिज के पास ट्रक रोकने की कोशिश की. लेकिन ट्रक ड्राइवर ने उन्हें भी चकमा देकर भाग गया. इसके बाद जब ट्रक बैरिया गोलंबर पहुंचा तो वहां पहले से एक बस खड़ी थी. ऐसे में मजबूरन ड्राइवर को ट्रक रोकना पड़ा. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त कर लिया.
इसे भी पढ़ें : रामगढ़: उप विकास आयुक्त ने की कृषि व संबद्ध कार्यालयों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा
पटना में महिला खनन पदाधिकारी को बालू माफिया ने बेरहमी से घसीटा
बता दें कि पटना के बिहटा में भी सोमवार को ऐसी ही घटना सामने आयी थी. अवैध बालू खनन में शामिल बालू माफिया ने महिला खनन अधिकारी इंस्पेक्टर पर हमला किया था. इतना ही नहीं बालू माफिया ने महिला खनन अधिकारी की बेरहमी से पिटाई की और फिर मैदान में घसीटा. इस दौरान खनन विभाग के कुछ अन्य कर्मचारी भी घायल हुए थे. लोगों ने टीम पर पथराव भी किया. इस मामले में पुलिस दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें : UN Population Report : दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश बना भारत, चीन को छोड़ा पीछे
[wpse_comments_template]