Ranchi : झारखंड सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. सरकार 26001 शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है, जिसके लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सहायक आचार्य नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की थी.
जून 2023 में शुरू हुई थी नियुक्ति की प्रक्रिया
- - प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में 26001 सहायक आचार्य की नियुक्ति की प्रक्रिया जून 2023 में शुरू हुई थी.
- - आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के तहत 11000 शिक्षकों की नियुक्ति पहली से पांचवी कक्षा के लिए और 15001 शिक्षकों की नियुक्ति मध्य विद्यालयों में होगी.
- - नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जायेगा.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर
- - सुप्रीम कोर्ट द्वारा पिछले दिनों परिमल कुमार एवं अन्य बनाम झारखंड राज्य के मामले में दिये गये फैसले के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग रिजल्ट को अंतिम रूप देने में जुट गयी है.
- - आयोग के इस निर्णय से सीटेट एवं अन्य राज्यों से शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले झारखंड के वैसे छात्र जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें इस परीक्षा से बाहर कर दिया जायेगा.
मार्च के पहले सप्ताह तक नियुक्ति की संभावना
- - मार्च के पहले सप्ताह तक राज्य में 26001 सहायक आचार्य की बहाली होने की संभावना है.
- - इससे पहले सभी औपचारिकता पूरी की जा रही है.
Leave a Comment