LagatarDesk : आम जनता महंगाई के बोझ तले दबा जा रहा है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि इनकम से कुछ पैसे बचाकर सेविंग करें. लेकिन लोग चाहते हैं कि पैसे को सुरक्षित जगह पर निवेश करें, जिससे बेहतर रिटर्न मिलता रहे. बहुत सारी स्कीम्स है जिसमें रिटर्न तो अच्छा मिलता है, लेकिन आपका पैसा सुरक्षित नहीं होता. वहीं कुछ स्कीम ऐसे भी होते हैं जिसमें आपका पैसा सुरक्षित होता है, लेकिन आपको उसमें बेहतर रिटर्न नहीं मिलता. आज हम आपको उन योजनाओं के बारे में बताएंगे जिसमें आपका पैसा भी सेफ रहेगा और आपको उससे अच्छा रिटर्न भी मिलेगा.
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम से होगा अच्छा इनकम
पोस्ट ऑफिस में निवेश करना सबसे भरोसेमंद होता है. क्योंकि इसमें सरकारी योजनाओं होती हैं. इसमें सरकार का हस्तक्षेप होता है. अगर आप पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में निवेश करेंगे तो आप एकमुश्त पैसा निवेश कर हर महीने अच्छी आमदनी कर सकते हैं . यहां आपका पैसा सुरक्षित रहेगा और 5 साल बाद आप पूरी रकम वापस निकाल सकते हैं. इस स्कीम पर सालाना 6.7 फीसदी ब्याज मिल रहा है. आप इस स्कीम में मात्र 100 रुपये प्रति माह के साथ निवेश शुरू कर सकते हैं. वहीं इसमें निवेश करने की कोई ऊपरी सीमा नहीं है. इस स्कीम में सिंगल और ज्वॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है. बहुत से लोग ऐसे हैं जो रिटायरमेंट के बाद इस स्कीम का फायदा पेंशन के लिए ले रहे हैं. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर निवेश करके पाये बेहतर रिटर्न
आप पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट भी कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट एक एफडी जैसी ही स्कीम है. इस स्कीम में आप 1, 2, 3 और 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. 1 से 3 साल वाले टाइम डिपॉजिट में 5.5 फीसदी का रिटर्न मिलता है. अगर आपको और अधिक रिटर्न चाहिए तो आप 5 साल की वन टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इस योजना में इनवेस्ट करने से आपको आयकर में छूट भी मिल सकती है. आप यहां 1,000 रुपये निवेश शुरू कर सकते हैं. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर बंपर रिटर्न के साथ मिलेगा टैक्स में छूट
आप पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम में भी इनवेस्ट कर सकते हैं. इसका लॉक-इन पीरियड 5 साल का होता है. इस स्कीम पर आपको 6.8 फीसदी का रिटर्न मिलता है. आप नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम में 1000 रुपये का साथ निवेश शुरू कर सकते हैं. लेकिन अगर आप इस स्कीम में पैसा जमा करते हैं तो आप पांच साल पूरे होने के बाद ही अपना पैसा निकाल सकते हैं. इस स्कीम में भी निवेश करने से आपको आयकर कानून के तहत टैक्स में छूट मिलती है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment