Search

रांची के वूल हाउस में बंपर सेल, 70 प्रतिशत तक की छूट पर खरीदें ब्रांडेड कपड़े

Ranchi : अगर आप कपड़ों की खरीदारी के बारे में प्लान कर रहे हैं तो ये सेल आप के लिए है. रांची के वूल हाउस में इस वक्त मॉनसून सेल चल रहा है. सेल के दौरान खरीदारी पर आप को 70 % तक की छूट मिल रही है. वूल हाउस में बच्चों के वैराइटी कपडे, महिलाओं के डिजाइनर कपडे और पुरुषों के सभी ब्रांड के कपड़े मौजूद हैं. जिसपर बम्पर छूट का मजा आप ले सकते हैं. पुरुषों के लिए लिवाइस, मोंटे कार्लो, पार्क एवेन्यू, रेमंड, क्लर प्लस, ली कूपर, सेलियो में बंपर छूट मिल रहा तो वहीं महिलाओं के लिए लिबास, BE INDI, MADAM जैसी सभी ब्रांडो पर हेवी डिस्काउंट दी जा रही है. इसे भी पढ़ें: जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-training-of-arogya-doot-given-to-teachers/">जामताड़ा

: शिक्षकों को दिया गया आरोग्य दूत का प्रशिक्षण
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp