Search

बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने विभिन्न पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, 24 मई लास्ट डेट

LagatarDesk :  बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने विज्ञापन संख्या 04/2021 से 17/2021 के तहत कुल 6338 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. BTSC ने मेडिकल ऑफिसर और जनरल मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. कैंडिडेट 24 मई तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा. वैकेंसी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://btsc.bih.nic.in/">http://btsc.bih.nic.in/">http://btsc.bih.nic.in/

पर जाकर नोटिफिकेशन डिटेल देख सकते हैं. कैंडिडेट दिये लिंक http://pariksha.nic.in/(S(ydzvmymwqgpfomctqh2ccdje))/Agencies.aspx?KZhCrm9B4QPkl0gO2rAMuw==">http://pariksha.nic.in/(S(ydzvmymwqgpfomctqh2ccdje))/Agencies.aspx?KZhCrm9B4QPkl0gO2rAMuw==">http://pariksha.nic.in/(S(ydzvmymwqgpfomctqh2ccdje))/Agencies.aspx?KZhCrm9B4QPkl0gO2rAMuw==

पर जाकर डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

कैंडिडेट दिये गये पदों पर 4 मई से 24 मई तक आवेदन कर सकते हैं.

पोस्ट डिटेल

स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर 3706
जनरल मेडिकल ऑफिसर 2632
कुल पदों की संख्या6338

क्वालीफिकेशन डिटेल

उम्मीदवारों के पास MBBS या मेडिकल डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए.

क्वालीफिकेशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट नोटिफिकेशन डिटेल देख सकते हैं.

आयु सीमा

उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार उम्र सीमा में छुट दी जायेगी.

जनरल कैंडिडेट (Male) 37
जनरल कैंडिडेट (Female)40
ओबीसी कैंडिडेट40
एससी/एसटी कैंडिडेट42

आवेदन शुल्क

कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं.

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट200
एससी/एसटी/महिला कैंडिडेट 50

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्‍यू के आधार पर होगा.

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://btsc.bih.nic.in/">http://btsc.bih.nic.in/">http://btsc.bih.nic.in/

पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.  या फिर कैंडिडइस इस लिंक http://pariksha.nic.in/(S(ydzvmymwqgpfomctqh2ccdje))/Agencies.aspx?KZhCrm9B4QPkl0gO2rAMuw">http://pariksha.nic.in/(S(ydzvmymwqgpfomctqh2ccdje))/Agencies.aspx?KZhCrm9B4QPkl0gO2rAMuw">http://pariksha.nic.in/(S(ydzvmymwqgpfomctqh2ccdje))/Agencies.aspx?KZhCrm9B4QPkl0gO2rAMuw

पर जाकर भी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp