Search

DSSSB में निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

LagatarDesk :  दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने कुल 1809 पदों पर वैकेंसी निकाली है. Group-B और Group-C  के पदों पर असिस्टेंट फोरमैन, टेक्निकल असिस्टेंट, लैबोरेट्री अटेंडेंट, असिस्टेंट केमिस्ट, ड्राफ्ट्समैन, असिस्टेंट इंजीनियर, कारपेंटर सहित अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन की प्रक्रिया आज से  शुरू हो चुकी है. आवेदन देने की अंतिम तारीख 14 अप्रैल 2021 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DSSSB  की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसे भी पढ़े : VBU">https://lagatar.in/vacancy-for-assistant-professor-in-vbu-hazaribagh-apply-soon/37732/">VBU

हजारीबाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

वैकेंसी डिटेल

पदों के नाम पदों की संख्या
प्राईमरी स्पेशल एजुकेटर 1126
असिस्टेंट फोरमैन 158
प्रिंटिंग टेक्निकल असिस्टेंट 02
पब्लिक हेल्थ, टेक्निकल असिस्टेंट 02
केमिकल- टेक्निकल असिस्टेंट 03
टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) 10
टेक्निकल असिस्टेंट (इंटीरियर डिजाइनर) 02
टेक्निकल असिस्टेंट (प्रोडक्शन) 01
टेक्निकल असिस्टेंट (इंस्ट्रूमेंटेशन एवं कंट्रोल) 02
टेक्निकल असिस्टेंट (ऑटोमोबाइल्स) 03
टेक्निकल असिस्टेंट (मॉडर्न ऑफिस असिस्टेंट) हिंदी 02
टेक्निकल असिस्टेंट (प्लास्टिक्स) 02
टेक्निकल असिस्टेंट (मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स) 03
असिस्टेंट इंजीनियर 14
लैबोरेट्री अटेंडेंट 66
असिस्टेंट केमिस्ट 40
डॉफ्ट्समैन 16
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल और  मेकेनिकल) 62
पर्सोनल असिस्टेंट 84
फार्मासिस्ट (आयुर्वेद) 24
फार्मासिस्ट (यूनानी) 14
फार्मासिस्ट (होमियोपैथिक) 44
असिस्टेंट डायरेक्टर 03
असिस्टेंट 28
जूनियर स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) 13
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स 31
साइंटिफिक असिस्टेंट बॉयोलॉजी 06
सिक्यूरिटी सुपरवाइजर 09
कारपेंटर 04
असिस्टेंट फिटर सुपरवाइजर 11
प्रोग्रामर 05
टीजीटी 19
इसे भी पढ़े :NCDC">https://lagatar.in/vacancy-job-post-ncdc-removed-vacancy-in-various-posts-see-updates-here/37720/">NCDC

ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखे अपडेट

क्वालीफिकेशन डिटेल

  • उम्मीदवारों का क्वालीफिकेशन दिये गये पोस्ट से जुड़े क्षेत्र से होना अनिवार्य है.
  • क्वालीफिकेशन डिटेल उम्मीदवार http://dsssb.delhi.gov.in/current-vacanciesDelhi-subordinate-services-selection-board">http://dsssb.delhi.gov.in/current-vacanciesDelhi-subordinate-services-selection-board">http://dsssb.delhi.gov.in/current-vacanciesDelhi-subordinate-services-selection-board

    पर देख सकते हैं.

आवेदन शुल्क

  • सभी कैंडिडेट से 100 रूपये आवेदन शुल्क लिए जायेंगे.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में ही कर पायेंगे.

आयु सीमा

  • Group-B और Group-C के पदों के लिए उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में 40 साल है.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जायेगी.

चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर होगा.
  • परीक्षा दो भागों में आयोजित की जायेगी.
  • पहला Tear –I और दूसरा Tear -II
  • परीक्षा में MCQ  प्रश्न पूछे जायेंगे.

आवेदन प्रक्रिया

DSSSB  के रिक्त पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट को इस दिये गये लिंक dsssb.delhi.gov.in पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म को भरें. उम्मीदवार आवेदन फार्म ऑनलाइन मोड ही सबमिट कर सकते हैं. आवेदन ऑफलाइन या मेल के जरिये देने पर स्वीकार नहीं किया जायेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp