Search

इंडियन नेवी में बंपर वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

Indian Navy  Recruitment :  इंडियन">https://www.indiannavy.nic.in/hi">इंडियन

नेवी ने 1159 पदों के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है. नेवी द्वारा ईस्टर्न नेवल कमांड, वेस्टर्न नेवल कमांड और सदर्न नेवल कमांड में ट्रेड्स में ट्रेड्समैन मेट के पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीद्वार 22 फरवरी 2021 से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2021 है. कैंडिडेट इंडियन नेवी के ऑफिशियल पोर्टल joinindiannavy.gov.in">https://www.joinindiannavy.gov.in/">joinindiannavy.gov.in

पर जा कर आवेदन दे सकते हैं. इसे भी पढ़े:सुप्रीम">https://lagatar.in/vacancy-for-30-posts-of-junior-translator-in-supreme-court/27596/">सुप्रीम

कोर्ट में जूनियर ट्रांसलेटर के 30 पदों पर वैकेंसी

पोस्ट डिटेल

  • ट्रेडमैन मेट     1159
इसे भी पढ़े:केंद्रीय">https://lagatar.in/vacancy-for-teachers-in-kendriya-vidyalaya-noida-apply-soon/26924/">केंद्रीय

विद्यालय नोएडा में शिक्षकों के लिए वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

आयु सीमा

  • कैंडिडेट की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए.
  • ओबीसी के कैंडिडेट को 3 वर्ष की छुट मिलेगी.
  • ST/SC  के कैंडिडेट को 5 वर्ष की छुट दी जायेगी.

शैक्षणिक योग्यता

  •  किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है.
  • किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से ट्रेड्समैन के पदों से संबन्धित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए.

आवेदन प्रक्रिया

  • उम्मीद्वार इंडियन नेवी के ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in">https://www.joinindiannavy.gov.in/">joinindiannavy.gov.in

    पर जा कर आवेदन कर सकते हैं.
  • कैंडिडेट शैक्षणिक डिटेल को ध्यानपूर्वक भरें.
  • कैंडिडेट का फोटोग्राफ 20 Kb से 50 Kb का होना चाहिए.
  • कलर फोटोग्राफ होना अनिवार्य है, ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफ मान्य नहीं होंगें

चयन प्रक्रिया

  • आधारित ऑनलाइन परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर उम्मीद्वारों का चयन किया जायेगा.
  • परीक्षा में कुल 100 मार्कस के प्रश्न पूछा जायेगा.
  • लिखित परीक्षा के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा
  • परीक्षा से जुड़ी जानकारी के उम्मीद्वार www.indiannavy.nic.in">http://www.indiannavy.nic.in">www.indiannavy.nic.in

    पर जा कर नोटीफिकेशन देख सकते हैं.

परीक्षा में इन विषयों से पूछे जायेंगे प्रश्न

विषय मार्कस  
जेनरल अवेयरनेस 25  
न्यूमेरिक एप्टीट्यूड 25  
रीजनिंग 25  
जेनरल इंग्लिश 25  
इसे भी पढ़े:सखी">https://lagatar.in/government-vacancy-for-12-posts-in-sakhi-one-center-gumla-apply-this-way/27226/">सखी

वन सेंटर गुमला में 12 पदों के लिए सरकारी वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp