Search

बिहार में नर्सों की बंपर वैकेंसी जल्द, स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा

Patna: बिहार विधान परिषद में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य के सरकारी अस्पतालों में नर्सों की बंपर भर्ती करने की घोषणा की है. स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को कहा कि शीघ्र ही 8853 एएनएम (नर्सों) की नियुक्ति की जाएगी. विधान परिषद में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के संजीव श्याम सिंह के एक अल्पसूचित सवाल के जवाब में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सकों की पदस्थापन नहीं होती है. उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर दो-दो एएनएम के पद स्वीकृत हैं. जिसमें सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र पर एक-एक एएनएम कार्यरत हैं जो कोविड-19 प्रबंधन के साथ टीकाकरण एवं अन्य कार्यों में लगी हुई हैं. इसे देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि राज्य में नर्सों की कमी को दूर करने के लिए वैकेंसी निकाली जाएगी. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/bihar-policemen-lashed-sticks-on-police-friends-seeking-permanent-jobs-many-injured/">बिहार

: स्थायी नौकरी मांग रहे पुलिस मित्रों पर पुलिसकर्मियों ने बरसायी लाठियां, कई जख्मी

8853 पदों पर निकलेगी वैकेंसी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से 8853 एएनएम की नियुक्ति की जाएगी. इसके बाद एएनएम की संख्या बल बढ़ जाएगी. स्वास्थ्य उपकेंद्रों की व्यवस्था में सुधार होगी. उन्होंने कहा कि नियुक्ति के बाद इतनी बड़ी संख्या में नर्सें आ जाएंगी तो स्वास्थ्य उपकेंद्रों में उनकी पदस्थापना की जाएगी. इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-ministers-instructions-transport-department-should-resume-regular-operation-of-trains-in-the-state/">मुख्यमंत्री

का निर्देश, राज्य में ट्रेनों का नियमित परिचालन फिर से प्रारंभ कराये परिवहन विभाग
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp