Search

बंपर वोटिंगः पश्चिम बंगाल में 80.43 और असम में 73.03 फीसदी वोटिंग

Lagatar Desk: पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे राउंड की वोटिंग संपन्न हो गई है. इन राज्यों में बंपर वोटिंग हुई है. शाम 6 बजे तक बंगाल में 80.43 तो असम में 73.03 फीसदी वोट पड़े हैं. वोटिंग के साथ-साथ राज्य में राजनीतिक हमले भी तेज हो हए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने बंगाल के जयनगर में रैली को संबोधित करने पर ममता बनर्जी ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन ही आखिर पीएम मोदी क्यों रैली करते हैं. यह मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास है और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचकर गवर्नर जगदीप धनखड़ को फोन किया.

ममता ने गवर्नर को किया फोन

ममता बनर्जी ने कहा `वे स्थानीय लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं. मैं सुबह से ही इस क्षेत्र में हूं. अब मैं आप से अपील कर रही हूं. कृपया संज्ञान लें.` पश्चिम बंगाल और असम के विधानसभा चुनाव के दूसरे राउंड में भी बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए निकले. बताते चलें कि पश्चिम बंगाल के 30 और असम के 39 सीटों पर बुधवार को दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. https://english.lagatar.in/hazaribagh-two-miscreants-arrested-for-murder-of-lt-company-employee-satyendra-singh/44466/

https://english.lagatar.in/one-of-the-reasons-for-the-dispute-between-the-city-commissioner-mayor-is-the-increased-fee-for-the-new-water-connection/44471/

https://english.lagatar.in/deoghar-a-vicious-person-who-cheated-crores-by-cheating-was-arrested-used-to-tell-himself-that-the-agent-of-the-bank/44452/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp