रांची नगर निगम की मशीन से हो रही सफाई
Bundu : बुंडू नगर पंचायत स्थित बुंडू बड़ा तालाब में जलकुंभी भर गया है. इन जलकुंभियों को मशीन से निकाला जा रहा है. जानकारी के अनुसार, बुंडू बड़ा तालाब की साफ-सफाई के लिए रांची नगर निगम की जलकुम्भी सफाई मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह मशीन तालाब के अंदर से जलकुंभियों को छानकर निकाल रहा है और किनारे पर लाकर उड़ेल रहा है. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लगी है. तालाब से निकालकर किनारे पर जमा कर रहे जलकुंभी की सफाई को लेकर जब वहां काम करा रही एजेंसी के लोगों से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ट्रेक्टर और जेसीबी की मदद से इसकी सफाई करायी जायेगी.
सात करोड़ से किया जा रहा बुंडू बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण
बताते चलें कि सात करोड़ की लागत से बुंडू बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसके तहत तालाब से जलकुंभी की सफाई, तालाब के चारों ओर मेड़ों का बोल्डर पीच और तालाब के चारों ओर पेभर ब्लाॅक रोड का निर्माण कार्य किया जाना है. बुंडू बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर सबसे पहले जलकुंभी की सफाई की जा रही है. उम्मीद है कि तालाब की साफ-सफाई का काम 10-12 दिनों में पूरा हो जायेगा. बता दें कि अगर जलकुंभी का एक टुकड़ा भी तालाब में रह जाता है तो वह 12 गुना रफ्तार से बढ़ता है.