Search

बुंडू : जन मुद्दों पर माकपा का अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन, 53 सूत्री मांगपत्र भी सौंपा गया

Bundu : पंचायत स्तर पर 20.50 रुपये की दर से धान क्रय केंद्र खोलने,जमीन सम्बंधी मामलों की  आनलाइन गड़बड़ी ठीक करने तथा लगान रसीद निर्गत करने,सभी बंचितों को लाल, पीला कार्ड ,आवास देने,राहें को पूर्ण अंचल का दर्जा देने तथा थाना स्थापित करने ,लोहरा जनजाति एवं सभी जरूरत मंदों को समय पर जाति एवं अन्य प्रमाण पत्र देने ,वन भूमि पर बसे लोगों को पट्टा देने,सभी वृद्ध , विधवाओं तथा जरूरत मंदों को पेंशन देने,रेफरल अस्पताल में 24 घंटा सेवा देने सहित 53 सूत्री मांगपत्र अनुमंडल कार्यालय में दिया गया.  इसके पूर्व ताऊ मैदान से बुंडू मेन रोड होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक विशाल जुलूस निकाला गया. माकपा राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहां  कि हेमंत सरकार की महात्वाकांक्षी सरकार आपके द्वार  कार्यक्रम में जनता की समस्याओं का अपेक्षित निराकरण नहीं होने पर माकपा राज्यव्यापी जनता आपके द्वार कार्यक्रम चलाएगी. इसे भी पढ़ें-देवघर">https://lagatar.in/deoghar-liquor-smuggling-in-potato-sacks/">देवघर

: आलू की बोरियों में की जा रही शराब तस्करी

मांगें पूरी नहीं होने पर डीसी कार्यालय ठप करेंगे

माकपा राज्य कमिटी सदस्य सह रातू प्रमुख सुरेश मुंडा ने कहा कि पार्टी द्वारा सौंपी गयी मांगों को पूरा नहीं करने पर उपायुक्त कार्यालय ठप करेंगे. सभा को राज्य सचिमंडल सदस्य सुफल महतो, ज़िला सचिव सुखनाथ लोहरा, पूर्व जिप सदस्य रंगोवती देवी, दिवाकर मुंडा,रंजीत मोदक,गचरेवा मुंडा,जेहरुलाल मुंडा,यदुगोपाल मुंडा,अमर महली, यशोदा देवी, जयपाल मुंडा, भुवनेश्वर मुंडा, सुरेन्द्र बैठा,विसंवर महतो,रामहरि स्वासी आदि ने संबोधित किया. [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp