: आलू की बोरियों में की जा रही शराब तस्करी
बुंडू : जन मुद्दों पर माकपा का अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन, 53 सूत्री मांगपत्र भी सौंपा गया
Bundu : पंचायत स्तर पर 20.50 रुपये की दर से धान क्रय केंद्र खोलने,जमीन सम्बंधी मामलों की आनलाइन गड़बड़ी ठीक करने तथा लगान रसीद निर्गत करने,सभी बंचितों को लाल, पीला कार्ड ,आवास देने,राहें को पूर्ण अंचल का दर्जा देने तथा थाना स्थापित करने ,लोहरा जनजाति एवं सभी जरूरत मंदों को समय पर जाति एवं अन्य प्रमाण पत्र देने ,वन भूमि पर बसे लोगों को पट्टा देने,सभी वृद्ध , विधवाओं तथा जरूरत मंदों को पेंशन देने,रेफरल अस्पताल में 24 घंटा सेवा देने सहित 53 सूत्री मांगपत्र अनुमंडल कार्यालय में दिया गया. इसके पूर्व ताऊ मैदान से बुंडू मेन रोड होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक विशाल जुलूस निकाला गया. माकपा राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहां कि हेमंत सरकार की महात्वाकांक्षी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जनता की समस्याओं का अपेक्षित निराकरण नहीं होने पर माकपा राज्यव्यापी जनता आपके द्वार कार्यक्रम चलाएगी. इसे भी पढ़ें-देवघर">https://lagatar.in/deoghar-liquor-smuggling-in-potato-sacks/">देवघर
: आलू की बोरियों में की जा रही शराब तस्करी
: आलू की बोरियों में की जा रही शराब तस्करी

Leave a Comment