Arvind Singh
Bundu: बुंडू के सोनाहातू थाना क्षेत्र में एक किशोर का शव बरामद हुआ. शव सोनाहातू के दानाडीह गांव कठरटोली में झाड़ी के पास मिला. मृतक की पहचान अमित कुमार महतो के रूप में हुई है. वह कठरटोली गांव का था. बताया जाता है कि किशोर शनिवार को दोपहर में घर से कुछ सामान लाने के लिए निकला था. रात तक वह वापस लौट कर घर नहीं आया. सुबह ग्रामीणों ने उसके शव को झाड़ी के पास देखा.
इसे भी पढ़ें- कमलपुर : झामुमो पंचायत अध्यक्ष को पिस्टल का भय दिखा लूटे 40 हजार
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी. किशोर गोमियाडीह उत्क्रमित उच्च विद्यालय में आठवीं क्लास का छात्र था. इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. बालक की धारदार हथियार से हत्या की गयी है. इसे आग से जलाने का प्रयास किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें- बिहार : मोबाइल से बात करने पर पत्नी को मार डाला, फिर खुद चाकू घोंप लिया