Ranchi: राज्य के कैबिनेट मंत्रियों के वेलकम के लिए बंगला तैयार है. मंत्रियों के लिए 11 बंग्लों का निर्माण स्मार्ट सिटी धुर्वा में बनाया गया है. खास बात यह है कि इन बंग्लों का निर्माण पूरी तरह से वास्तु के हिसाब से किया गया है. चर्चा यह भी है कि वास्तु के हिसाब से बने बंग्ले में किसी तरह का रोग व भय नहीं सताएगा. सभी बंगलों का मुख्य द्वार वास्तु के हिसाब से पूरब की ओर रखा गया है. दरवाजा-खिड़की भी वास्तु के हिसाब से फिट किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें – इंडि गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा : चंपाई
मंत्रियों के तंदुरूस्ती का भी रखा गया है ख्याल
बंगले में मंत्रियों की तंदुरूस्ती का भी ख्याल रखा गया है. इसमें स्विमिंग पुल, जिम, प्ले जोन, बॉलीबॉल, बैडमिंटन कोर्ट भी बनाए गए हैं. पूरे एरिया को हरा-भरा बनाया गया है. इसमें क्लब हाउस की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
क्या है मंत्रियों के बंगले की खासियत
• प्रत्येक डुप्लेक्स का बिल्टअप एरिया 7500 वर्गफीट है.
• 2500 वर्गफीट की मीटिंग रूम है
• चारों ओर फोर लेन सड़कों की कनेक्टिवटी
• मंत्रियों को प्रोजेक्ट भवन पहुंचने में दो से तीन मिनट का लगेगा समय
• हर बंगले में सेंट्रलाइज एसी की है व्यवस्था
• हर बंगले में कुल पांच बेडरूम होंगे
• डाइनिंग हॉल, ड्राइंग रूम के साथ मॉड्यूलर स्मार्ट किचन की भी है व्यवस्था
इसे भी पढ़ें –विधायकों को घर बनाने के लिए 60 लाख रुपए का एडवांस तभी मिलेगा जब भूमि का स्पष्ट स्वामित्व हो