Barhi : बरही के सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो के आवास पर बुधवार की देर रात चोरी करने का प्रयास किया गया. यह जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने उनके आवास का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया है. इस दौरान उनके आवास में लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़ दिया गया. सीसीटीवी के केबल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. मामले की पुलिस को जानकारी दी गई है. छानबीन की जा रही है. घटना के वक्त सीओ आवास पर नहीं थे. इसे भी पढ़ें : हुसैनाबाद">https://lagatar.in/hussainabad-temporary-bridge-built-on-kararbar-river-washed-away-traffic-disrupted/">हुसैनाबाद
: कररबार नदी पर बना अस्थाई पुल बहा, आवागमन बाधित [wpse_comments_template]
बरही सीओ के आवास में चोरी का प्रयास, सीसीटीवी तोड़ा

Leave a Comment