Search

हरिहरगंज में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश, 3 चोर गिरफ्तार, जेवरात बरामद

Palamu: जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बंजारी मुहल्ला निवासी सरफराज आलम के घर से चोरी किए गये जेवरात को पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही इस मामले में शामिल तीन चोरों को गिरफ्तार भी किया गया है. जिनकी पहचान हरिहरगंज के बंजारी मुहल्ला निवासी शबरे आलम, शाहबाज आलम उर्फ बबन तथा सतगावां टंडवा रोड निवासी वकील आलम के रुप में की गई है. जिनको गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के अलावे एसआई सुमित कुमार दास सोनू कुमार दास वरुण कुमार नीतीश कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

चोरी की वारदात का घटनाक्रम

इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि, सरफराज आलम अपने परिवार के साथ इलाज कराने मेदिनीनगर गये थे. इसी बीच उनके घर से 15 लाख रुपए के जेवरात और 15 हजार रूपये नकदी की चोरी कर ली गई थी. जिसकी सूचना बीते 11 मई को थाने को दी गई थी. जिसके उपरांत 65/21 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरों की निशानदेही पर चोरी के जेवर को भी बरामद किया गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp