Ashok kumar
Jamshedpur : बर्मामाइंस से सिदो-कान्हो बस्ती में सपना किन्नर (22) की हत्या के मामले में पुलिस ने बस्ती की रहने वाली कबुतरी किन्नर के बयान पर हत्या कर साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज किया है. मामले में आरोपी सपना के पति धीरज नायक को बनाया गया है. मामले की जांच के क्रम में पुलिस के हाथ धीरज का मोबाइल नंबर भी लग गयी है. उसी के माध्यम से पुलिस उसका लोकेशन तलाश रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-chandils-savita-commits-suicide-maternal-uncle-accused-of-killing-her-by-poisoning-in-sherbet/">जमशेदपुर: चांडिल की सविता ने की आत्महत्या, मायका पक्ष ने लगाया शर्बत में जहर देकर मारने का आरोप
11 से 15 मार्च के बीच की है घटना
घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि सपना किन्नर 11 मार्च से ही लापता था. उसके बाद उसका शव 15 मार्च की सुबह देखा गया है. इस बीच ही उसकी हत्य की गयी है. मामले में अनुसंधानकर्ता एसआई विकास कुमार को बनाया गया है. उन्होंने इस मामले में कई किन्नरों से भी पूछताछ की है.दो दीवार के बीच मिला था शव
मूलरूप से भागलपुर की रहने वाली सपना किन्नर 11 मार्च से ही बस्ती से लापता थी. इसकी लिखित शिकायत बस्ती की सावित्री किन्नर ने बर्मामाइंस थाने में जाकर की थी. पांच दिनों के बाद बस्ती से ही नाला के किनारे दो दीवारों के बीच से सड़ा-गला शव बरामद किया गया था.चार दिनों पूर्व ही छपरा से आया था पति धीरज
बस्ती के रहने वाली काजल किन्नर का कहना है कि सपना तो एक माह से सिदो-कान्हो बस्ती में रह रही थी. उसका एक माह का नाच-गान का कार्यक्रम बुक कराया गया था. इधर उसका पति धीरज नायक छपरा से घटना के चार दिनों पहले ही आया हुआ था. बस्ती के लोगों का आरोप है कि पति से उसका बराबर विवाद होता था. दोनों के बीच नहीं बनती थी. इस कारण से ही अन्य किन्नरों ने आरोप लगाया था कि पति ने ही उसकी हत्या की है.शराब पिलाने के बाद दिया था घटना को अंजाम
काजल किन्नर का कहना है कि 11 मार्च को सपना और उसका पति धीरज ने शराब पी थी. उसके साथ वह भी भट्ठी में शराब पी रही थी. आशंका व्यक्त की जा रही है शराब पीने के बाद ही धीरज ने सपना की हत्या की होगी. उस रात से ही सपना लापता थी और धीरज को भी किसी ने नहीं देखा. शनिवार से उसकी खोज-बीन होने लगी और रविवार को थाने पर जाकर लिखित शिकायत दी गयी थी. इसे भी पढ़ें : UAPA">https://lagatar.in/jharkhand-ranks-fifth-in-the-whole-country-in-arrest-under-uapa-but-behind-in-getting-punishment/">UAPAके तहत गिरफ्तारी में झारखंड पूरे देश में पांचवें नंबर पर, लेकिन सजा दिलाने में पीछे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment