Jamshedpur : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला का गलत नीयत से अपहरण करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बिनोवा आश्रम के रहने वाले महिला के पति डोमन सिंह ने सागर कालिंदी और 9835992923 मोबाइल धारक के खिलाफ बर्मामाइंस थाना में मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद थाना के एएसआई लाल उरांव ने जांच शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें : झामुमो">https://lagatar.in/jmm-due-to-factionalism-the-reorganization-of-manoharpur-and-sonua-block-committee-was-postponed/">झामुमो
: गुटबाजी के कारण मनोहरपुर और सोनुआ प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन टला मामले के अनुसार 23 अगस्त से महिला घर से गायब है. वह अपने बच्चे को भी छोड़ गई है. पुलिस के अनुसार महिला का किसी से प्रेम संबंध है. पति को शक है कि उसका गलत नीयत से अपहरण कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. [wpse_comments_template]
बर्मामाइंस ः विवाहित महिला प्रेमी संग फरार, पति बोला- गलत नीयत से पत्नी का किया गया अपहरण

Leave a Comment