Search

जुआ खेलने में ठगी की तो रेलकर्मी का घर लूट लिया, बर्मामाइंस-परसुडीह लूटकांड का खुलासा

Jamshedpur : बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी व परसुडीह लोको कॉलोनी में पुलिस बनकर रेलकर्मियों के घर परिजनों को बंधक बनाकर पिस्तौल की नोंक पर लूट को अंजाम देने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड कैरेज का बाबू पिल्ले निकला. घटना को अंजाम देने के पूर्व उसी ने रेकी की थी. लोको निवासी टी भास्कर राव को वह पहले से जानता था. उसके साथ जुआ भी खेलता था. उसी में ठगी करने पर उसने टी भास्कर राव को निशाना बनाया.

सोनार ने सोना गला अपराधियों को दिए थे 2.65 लाख 

मामले का खुलासा करते हुए परसुडीह थाना में एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि बाबू के साथ उसके साथी सुंदरनगर गुरुद्वारा के पास रहने वाले अमित सिंह उर्फ गोलू को 29 की रात ही खासमहल आलू मैदान से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया था. वह स्कूटी से भाग रहे थे. उनके पास 9 एमएम की पिस्टल, मैगजीन व 6 जिंदा गोली भी बरामद हुई है. उनकी निशानदेही पर साकची के सोनार दुकानदार टीचर्स कॉलोनी उलीडीह निवासी समरेश पाल उर्फ नांट्टू को भी पकड़ लिया गया. उसके पास से बर्मामाइंस से लूटा गया 125 ग्राम सोना जो गला दिया गया था, रिकवर हो गया है. सोनार ने बदमाशों को सोना के एवज में 2.65 लाख दिए थे, उसमें से 90 हजार बरामद कर लिए गए हैं. घटना में चार लोग शामिल थे. रफीक व सोनू को तलाश किया जा रहा है. उनके गिरोह में और भी लोग हैं उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.

तीन थानों में दर्ज हैं आरोपियों पर मामले

एएसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कांड का खुलासा किया. एसएसपी ने कहा कि परसुडीह से एक दिन पहले 28 की रात को बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी की घटना को अंजाम दिया गया था. यहां से 4 लाख कैश व आभूषण लूटे गए थे. बाबू पिल्ले ने कहा है कि जुआ खेलने में लोको के भास्कर ने उससे ठगी की थी. उसी प्रतिरोध में घटना को अंजाम दिया. परसुडीह, सिदगोड़ा, सुंदरनगर थाना में आरोपियों पर चोरी, छिनतई के मामले दर्ज हैं. प्रेस कांफ्रेंस में सिटी एसपी सुभाष जाट, एएसपी कुमार गौरव, डीएसपी फैज अकरम, बर्मामाइंस थानेदार राजू, परसुडीह थानेदार विमल किंडो व छापामारी दल का दस्ता शामिल था.

ये हुआ बरामद

पिस्टल मैगजीन सहित, छह जिंदा गोली, नकद 5, 78, 000 रुपए, 8 जोड़ा पायल, एक जोड़ा दुल्हन पायल, 4 चांदी की चेन, एक जोड़ा चांदी, चांदी का एक कमरबंध, 62.350 ग्राम गला हुआ सोना, गणेश लक्ष्मी की मूर्ति बना दो चांदी का सिक्का, सोने की एक अंगूठी, अंगूठी में लगने वाला हरा व लाल दो पत्थर, 62.850 ग्राम पिघलाया हुआ सोने का गोला. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp