Ormanjhi: ओरमांझी सिकिदिरी मार्ग पर सांडी चूड़ा मिल के पास ट्रक गाड़ी और बस में सीधी टक्कर हो गई. जिसमें ट्रक चालक 40 वर्षीय अमरजीत सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का नम्बर जेएच-01बीएच-9998 है. मृतक अमरजीत सिंह रांची सिमलिया नया टोली का रहने वाला था. जबकि बस चालक हैदराबाद का रहने वाले नासिर हुसैन को भी चोट लगी है. ट्रक बोकारो से रांची पशु चारा चोकर लेकर आ रही थी. जबकि बस हैदराबाद से 40 मजदूरों को लेकर गोंडा के महागामा जा रही थी. इसी दौरान या घटना घटी है.
इस सड़क हादसे में ट्रक पर लदा पशु चारा की बोरियां सड़क पर बिखर गईं. जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया. हालांकि मौके पर पहुंची सिकिदिरी थाना टीम ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए रिम्स भेज दिया. जबकि मृतक रामजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को सिकिदिरी पुलिस ने जब्त कर थाने ले गई. घटना गुरुवार दोपहर की है. घटना की खबर पाते ही ऊपर कुटे के सदर नाजिर खान और साबिर अंसारी ने मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की.