Hazaribagh : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डेमोटांड़ के पास बुधवार की देर रात करीब 2 बजे रांची से आरा जा रही बस और ट्रक में टक्कर हो गई. इस टक्कर से मौके पर ही बससवार एक यात्री की मौत हो गई है. वहीं छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में 3 महिलाएं शामिल है. घटना की सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आनन-फानन में घायलों को बस से बाहर निकाला गया.
इसे भी पढ़ें – निजीकरण के विरोध में 9 लाख बैंककर्मी आज से दो दिवसीय हड़ताल पर
गंभीर रूप से घायल लोगों को रिम्स रेफर किया गया
जानकारी के अनुसार हादसे में जिस यात्री की मौत हुई है, उसकी खबर लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पायी है. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को रिम्स रेफर किया गया है. इस क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. इससे पहले सड़क हादसे में दो बाइक सवार और एक साइकिल सवार की मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें –Omicron Alert : मुंबई में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू, महाराष्ट्र में अब तक 32 ओमिक्रॉन के मरीज मिले