Simdega : रविवार (27 जुलाई) को सिमडेगा से रांची जा रही मूनलाइट यात्री बस कोलेबिरा घाटी में दो मालवाहक ट्रकों से टकरा गई. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. दुर्घटना की वजह से NH-143 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिससे सिमडेगा-रांची मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम हो गया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर सड़क जाम खत्म कराने की कोशिश कर रही है.
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10:45 बजे मूनलाइट बस सिमडेगा से यात्रियों को लेकर रांची की ओर रवाना हुई थी. कोलेबिरा घाटी में ओवरटेक के प्रयास में बस एक ट्रक से आमने-सामने टकरा गई. उसी समय पीछे से एक अन्य ट्रक की भी टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
ट्रक के साथ हुई बस की टक्कर में बस खलासी रौशन की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि बस चालकि अनूप बस के क्षतिग्रस्त केबिन में फंस गया. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला. घायलों में बस का कंडक्टर सुरजीत सिंह, यात्री क्रिस्टीना बा, इसीका डुंगडुंग, कॉर्नेलियस डुंगडुंग और एक बच्ची शामिल हैं.
स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment