Search

महाकुंभ से बोकारो लौट रही बस हजारीबाग में दुर्घटनाग्रस्त, 24 से अधिक लोग घायल

Bokaro : हजारीबाग के चौपारण स्थित दनुआ घाटी में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. प्रयागराज महाकुंभ से बोकारो लौट रही राहुल बस अनियंत्रित होकर घाटी में एक ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना में 24 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. घटना तड़के करीब 3 बजे की है. मिली जानकारी के आनुसार, बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना घटी. इसमें कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौपारण में भर्ती कराया गया है. जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. दुर्घटना के बाद घाटी में अफरातफरी मच गई, जिससे यातायात बाधित हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है. यह भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/cm-will-come-to-dhanbad-on-4th-dc-ssp-took-stock-of-the-preparations/">सीएम

4 को धनबाद आएंगे, डीसी-एसएसपी ने तैयारियों का लिया जायजा
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp