1.50 से 2.50 रुपये महंगा हुआ बस का किराया
परिवहन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, साधारण बस सेवा के लिए अब प्रति किलोमीटर 1.50 रुपये किराया देना होगा. जबकि डीलक्स बस सेवा के लिए 1.70 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से बस किराया लगेगा. वहीं, डीलक्स एसी बस के लिए दो रुपये और वोल्वो बस, मर्सिडीज या उसके समतुल्य बस सर्विस के लिए 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर किराया चुकाना होगा. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/unique-wedding-of-bihar-air-hostess-bride-arrived-to-pick-up-the-groom-riding-on-a-mare/">बिहारकी अनोखी शादी, घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे को लेने पहुंची एयर होस्टेस दुल्हन
एसी बस के किराये 53 रुपये की बढ़ोतरी
पटना से नवादा जाने वाले यात्रियों को अब 112 रुपये के जगह 165 रुपये चुकाने होंगे. पटना से बेतिया एसी बस का किराया 350 कर दिया गया है. जबकि पहले यह 297 रुपये था. पटना बेतिया डीलक्स का किराया 257 के जगह 301 रुपये कर दिया गया है. वहीं बुधवार से बिहारशरीफ से पटना आने और जाने वाले यात्रियों को अब 116 रुपये किराया देना होगा. पहले लोगों को बस 90 रुपये देने पड़ते थे. इसी तरह से पटना से मुजफ्फरपुर का किराया 116 रुपया हो गया है, जो पहले 90 रुपये था. इसे भी पढ़े : निलंबित">https://lagatar.in/action-against-suspended-dsp-anoop-kumar-raid-on-locations-of-ranchi-patna-and-gaya/">निलंबितडीएसपी अनूप कुमार के खिलाफ कार्रवाई, रांची, पटना और गया के ठिकानों पर छापेमारी
डीलक्स बस का किराया 10 रुपये बढ़ा
पटना औरंगाबाद का किराया पहले 194 रुपये था, जो अब बढ़कर 222 रुपये हो गया है. पटना से समस्तीपुर डीलक्स बस का किराया 145 से बढ़कर 155 रुपये हो गया है. पटना-छपरा का किराया 90 से बढ़ाकर 116 रुपये हो गया है. पटना से बक्सर जाने के लिए अब 193 रुपये देने होंगे जो पहले 157 रुपये था.पटना से चलने वाली एसी बस 75 रुपये हुआ महंगा
पटना वाल्मीकि नगर एसी बस का किराया 451 कर दिया गया है. जो पहले केवल 376 रुपये था. पटना-राजगीर एसी बस का नया किराया 193 रुपये है. पहले यह 158 रुपये था. पटना-दरभंगा का किराया 136 रुपये से बढ़कर 193 रुपये हो गया. इसी तरह से पटना पूर्णिया एसी बस का नया किराया 468 रुपये कर दिया गया. पहले यात्रियों को केवल 410 रुपये लगते थे. इसी तरह पटना-कटिहार एसी बस का नया किराया 468 रुपये कर दिया गया जो पहले 420 रुपये था. इसे भी पढ़े : विपक्षी">https://lagatar.in/screw-in-the-unity-of-the-opposition-sonia-gandhi-held-a-meeting-with-sharad-pawar-and-other-leaders-bypassing-mamta-kejriwal/">विपक्षीएकता में पेंच, शरद पवार सहित अन्य नेताओं संग सोनिया गांधी ने मीटिंग की, ममता, केजरीवाल को दरकिनार किया [wpse_comments_template]
Leave a Comment