Search

पाकुड़ में बस-ट्रक भीषण टक्कर मामला, हादसे में अबतक 16 लोगों की मौत

Pakur : जिले के लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर पडेरकोला की समीप ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर हो गयी. जिसमें 16 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें - शेयर">https://lagatar.in/flat-opening-of-the-stock-market-sensex-opened-up-by-37-points-nifty-crossed-17820/">शेयर

बाजार की फ्लैट ओपनिंग, सेंसेक्स 37 अंक मजबूत होकर खुला, निफ्टी 17820 के पार

पाकुड़ से देवघर जा रही थी बस

जानकारी के मुताबिक बस बरहरवा से देवघर जा रही थी. इसी दौरान पडेरकोला के पास बस और एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गयी. कुहासा के कारण ट्रक और बस में टक्कर होने की बात बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

हादसे में इनकी हुई मौत

इस भीषण सड़क हादसे में जिनकी मौत हुई है, उनके नाम हैं- बरहरवा की 55 वर्षीय नमिता जायसवाल, बेसिक स्कूल अमड़ापाड़ा के पारा शिक्षक 55 वर्षीय द्रोनाथ हेम्ब्रम, इलाज करने देवघर जा रहे बरहरवा के बकुडीह निवासी बिनोद राउत, बकुडीह की ही मिली सेंट मुर्मू, बरहरवा बीएसके कॉलेज के कर्मी बबलू टुडू, लिट्टीपाड़ा स्थित फुलपहाड़ी के 35 वर्षीय शहाबुद्दीन अंसारी समेत कुल 16 लोगों की इस भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें - देश">https://lagatar.in/more-than-50-thousand-corona-patients-found-in-a-day-in-the-country-many-states-imposed-restrictions/">देश

में एक दिन में मिले 50 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज, कई राज्यों ने लगायी पाबंदियां
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp