Search

विधानसभा में कार्य मंत्रणा समिति का गठन, 5 विधायकों को नियुक्त किया गया सभापति

Ranchi : विधानसभा में प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम के तहत कार्य मंत्रणा समिति का गठन किया गया. समिति के सदस्य रविंद्र नाथ महतो हैं, वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, विधायक सीपी सिंह, सुदेश महतो और सरयू राय समिति के सदस्य बनाया गया हैं. इसे भी पढ़ें - सदन">https://lagatar.in/bjp-raised-the-matter-of-rupesh-pandey-murder-case-in-the-house-said-out-of-27-named-accused-only-5-were-arrested/">सदन

में बीजेपी ने उठाया रुपेश पांडे हत्याकांड का मामला, कहा- 27 नामजद आरोपियों में से सिर्फ 5 की हुई गिरफ्तारी

कई विधायकों को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया 

विशेष आमंत्रित सदस्य में मंत्री चंपई सोरेन, रामेश्वर उरांव, विधायक नलिन सोरेन, स्टीफन मरांडी, लोबिन हेंब्रम, नीलकंठ सिंह मुंडा, प्रदीप यादव, सरफराज अहमद, रामचंद्र चंद्रवंशी, अपर्णा सेनगुप्ता, विनोद सिंह और पूर्णिमा नीरज सिंह हैं. वहीं स्पीकर ने 5 विधायकों को सभापति नियुक्त किया है. इसमें स्टीफन मरांडी, रामचंद्र चंद्रवंशी, सीता सोरेन बिरंची नारायण और नमन विक्सल कोंगाड़ी शामिल हैं. इसे भी पढ़ें - जमीन">https://lagatar.in/give-land-one-paper-name-of-mahendra-nath-is-recorded-in-record-room/">जमीन

एक कागज दो, रिकॉर्ड रूम में दर्ज है महेंद्र नाथ का नाम, मार्केट में घूम रहा महादेव उरांव के नाम का पेपर [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp