Latehar: बरवाडीह व्यवसायिक समिति के तत्वाधान में गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर शहर के महापुरुषों की प्रतिमा स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. पुराने ब्लॉक परिसर में स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई. आदिशक्ति महावीर मंदिर, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थली तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया.
व्यवसायिक समिति के अध्यक्ष दीपक राज और पूर्व अध्यक्ष विनोद प्रसाद के नेतृत्व में चलाए गये इस सफाई अभियान में दुकानदारों में भी खासा उत्साह देखा गया. पूर्व अध्यक्ष विनोद प्रसाद ने कहा कि नवरात्र, दीपावली और छठ महापर्व तक निरंतर सफाई अभियान चलाया जायेगा. अभियान में व्यवसायिक समिति के महासचिव रवि गुप्ता, सलाहकार कृष्णा कसेरा, मदन प्रसाद गुप्ता, विवेक सिंह, शमीउल्लाह उर्फ गुड्डू, अखिलेश कुमार और सोनू गुप्ता समेत कई दुकानदार उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर फेज -1 का विधिवत उदघाटन करेंगे
[wpse_comments_template]