- सन पेट्रोकेमिकल्स और अडानी ग्रुप से MOU साइन
- सन पेट्रोकेमिकल्स 36,700 करोड़ रुपये का करेगी निवेश
- अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की स्थापना में 20,000 करोड़ इन्वेस्ट करेगी अडानी समूह
Patna : पटना के बापू सभागार में दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया गया है. आज शुक्रवार को सम्मेलन का दूसरा दिन है. निवेशक सम्मेलन के आखिरी दिन 1.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के लिए कई एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किये गये. उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने प्राप्त निवेश प्रस्तावों की घोषणा करते हुए इस बात की जानकारी दी. मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि सन पेट्रोकेमिकल्स पंप हाइड्रो, सौर संयंत्रों सहित अक्षय ऊर्जा में 36,700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. वहीं अडानी समूह अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की स्थापना में 20,000 करोड़ इन्वेस्ट करेगी. इसके अलावा समूह ने सीमेंट क्षमता के विस्तार के साथ-साथ वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में भी निवेश करने की घोषणा की है. इस तरह सन पेट्रोकेमिकल्स और अडानी समूह ने बिहार में विभिन्न क्षेत्रों में रिकॉर्ड 1.8 लाख करोड़ निवेश करेगी, जो पिछले साल आयोजित पहले निवेशक सम्मेलन में किये गये निवेश से तीन गुना अधिक है.
STORY | Bihar gets record Rs 1.8 lakh cr investment proposals; Sun Petrochem, Adani Group big investors
READ: https://t.co/BuTxLlQyZM pic.twitter.com/Rp7D6VVact
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2024
विकसित राज्यों के साथ खड़े होने और अपने आकांक्षाओं को पूरा करने के दृष्टिकोण की ओर आगे बढ़ रहा बिहार
उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने पिछले छह महीनों में उद्योग विभाग के अथक प्रयासों की सराहना की. 1.8 लाख करोड़ के निवेश पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बिहार विकसित राज्यों के साथ खड़े होने और अपने लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के अपने दृष्टिकोण की ओर लगातार आगे बढ़ रहा है. आगे कहा कि नालंदा की विरासत से प्रेरणा लेकर बिहार के विकास को आगे बढ़ाने के लिए लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण पर विचार किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नालंदा में नये शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना सामूहिक समर्थन और साझा आकांक्षाओं से मजबूत हुए अपने ऐतिहासिक गौरव को पुनः प्राप्त करने की दिशा में बिहार की यात्रा का प्रतीक है.
VIDEO | On Day 2 of #BiharBusinessConnect2024, Industries and Tourism Minister Nitish Mishra (@mishranitish) acknowledged the relentless efforts of the Industries Department over the past six months. Highlighting ₹1.8 lakh crore in investments, he emphasised that Bihar is… pic.twitter.com/6wTWDEIeTc
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2024