Bokaro: जब विवाह होता है तो परिवार में खुशियां आती हैं. इस प्रक्रिया में कई तरह की परंपराओं का निर्वाह किया जाता है. तब जाकर शादी की प्रक्रिया पूरी होती है. लेकिन इसके पहले कई तरह के कार्य किये जाते हैं. इसमें कई तरह के सामान की जरूरत होती है. यह कई लोगों द्वारा पूरी की जाती है, जो बाजार से जुड़े होते हैं. इससे उन्हें फायदा होता है. लेकिन कोरोना महामारी के कारण शादियां रद्द हो रही हैं. इससे उन्हें सीधा नुकसान हो रहा है.
शादियों में बैंडबाजा, गहने, मउर, गजला, टोपियां, कपड़े और बर्तनों का उपयोग किया जाता है. बाजार में सारे सामान व्यसायियों द्वारा बेचे जाते हैं. लेकिन शादियां कैंसिल होने से उन्हें नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही काम नहीं होने से लोगों का रोजगार भी छूट रहा है. इससे हर कोई प्रभावित हो रहा है.
बुकिंग कैंसिल
बोकारो शहर में इससे जुड़े कई ऐसे कारोबारी हैं, जिसके सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. अब बताया जा रहा है कि शादियां नवंबर में होंगी. एक बैंडबाजा के संचालक का कहना है कि लगभग ढाई सौ शादियां स्थगित हो गई हैं. इस वजह से ढेरों बुकिंग कैंसिल हो गयी हैं. जबकि बैंडबाजा संचालकों द्वारा शुरुआती दौर में ही कलाकारों को एडवांस बुकिंग किया जा चुका है. उन्हें अग्रिम राशि भी दी जा चुकी है.
प्रसार भारती ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
रोजगार पर संकट
बताया जाता है कि सभी के सामने है यही स्थिति. टेंट सामियाना तक कैंसिल हो गया है. लिहाजा हजारों लोगों के सामने रोजगार का संकट हो गया है. लोगों का कारोबार भी 80 प्रतिशत प्रभावित हो गया है. जो स्थिति है, उसमें इसे पटरी पर लौटने में काफी समय लग सकता है. तबतक लोगों को धैर्य रखना होगा.