Search

एक किलो गांजा के साथ कारोबारी गिरफ्तार

Chatarpur (Palamu) : छतरपुर पुलिस ने तस्करी के लिये ले जा रहे युवक को एक किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं दो अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि छतरपुर के वरीय पदाधिकारी को मिली सूचना के आलोक में पुलिस वाहन की चेकिंग कर रही थी, जिसमें दंडाधिकारी मुदस्सर नजर मंसूरी भी थे. तभी एक लाल रंग की बिना नंबर की अपाची बाइक सवार ने पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया. जवानों ने उसे पकड़ लिया. इसे भी पढ़ें – अंधविश्वासी">https://lagatar.in/only-education-can-cure-superstitious-traditions-hemant-soren/">अंधविश्वासी

परंपराओं का इलाज सिर्फ शिक्षा- हेमंत सोरेन वाहन जांच के दौरान एक प्लास्टिक में छिपा कर रखे एक किलो गांजा बरामद किया गया. पूछताछ में पता चला कि युवक पप्पू कुमार पिता रामसेवक प्रसाद सुढ़ी मोहल्ला हरिहरगंज निवासी अवैध तरीके से गांजा का कारोबार करता है. उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह रंजन गुप्ता पिता बाबूलाल गुप्ता व रॉकी कुमार पिता रामजन्म साव महराजगंज अम्बा औरंगाबाद के साथ मिलकर कारोबार करता है. उन्होंने बताया कि शेष लोगों की गिरफ्तारी के लिए छपेमारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें – अररूआ-">https://lagatar.in/arrua-turi-road-villagers-made-diversion-from-shramdan-on-batane-river/">अररूआ-

तूरी मार्ग : ग्रामीणों ने श्रमदान से बटाने नदी पर बनाया डायवर्सन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp