Ranchi: रांची से अपहृत कारोबारी धनबाद से बरामद हुआ है. होटल कारोबार से जुड़े और विश्व हिंदू परिषद के नेता लाल रणविजय नाथ सहदेव को धनबाद आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन से बरामद किया है. रणविजय नाथ सहदेव रांची के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र उरगुट्टू के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम चार बजे कारोबारी का अपहरण हुआ था. जिसको लेकर ठाकुरगांव थाना में मामला भी दर्ज कराया गया है. वह रेलवे स्टेशन पर बचाओ बचाओ की आवाज लगाते हुए दौड़ रहे थे. जिसके बाद आरपीएफ ने उन्हें पकड़कर अस्पताल में भर्ती किया है. कारोबारी अपहरण कर किसी पहाड़ के ऊपर रखा गया था. उसके पास जो पैसे और सोने की अंगूठी थी, वह छीन ली गई है. हाथों में अभी भी रस्सी लगी हुई है. भाग ना पाए इसलिए उनके पैरों को जलाने की कोशिश की गई थी. इसे भी पढ़ें – महाकुंभ">https://lagatar.in/mahakumbh-prayagraj-ayodhya-varanasi-jam-everywhere-yogis-instructions-to-officials-deal-with-the-jam/">महाकुंभ
: प्रयागराज- अयोध्या-वाराणसी, हर कहीं जाम ही जाम, योगी का अधिकारियों को निर्देश, जाम से निबटें हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

रांची से अपहृत कारोबारी धनबाद से बरामद
