लूटपाट के दौरान की गयी हत्या
जानकारी के मुताबिक, जुगल मास्टर सुबह के पांच बजे अपने घर से निकला था. इसी दौरान अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि मामले की जांच हो रही है. इसे भी पढ़े : चतरा">https://lagatar.in/chatra-bjp-leader-was-attacked-by-criminals-referred-to-rims/">चतरा: बीजेपी नेता पर अपराधियों ने किया जानलेवा हमला, रिम्स रेफर
नवंबर महीने में एक ही दिन सिमडेगा में दो लोगों की हुई थी हत्या
बता दें कि इससे पहले 29 नवंबर को भी सिमडेगा के दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की हत्या की गयी थी. पहली हत्या रेंगारीह थाना क्षेत्र के बाघचट्टा भावरखोल गांव में हुई थी. पराधियों ने पत्थर से कुचकर 50 वर्षीय रोपना बेसरा की हत्या कर दी थी. वहीं हत्या की दूसरी घटना जिले के पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के करामुखा बेला टोली में हुई थी. अपराधियों ने एक व्यक्ति की टांगी से मार दिया था. इसे भी पढ़े : विश्व">https://lagatar.in/ranchi-police-came-close-to-the-revelation-of-the-murder-of-vishwa-hindu-parishad-president-will-soon-disclose-the-matter/">विश्वहिंदू परिषद के अध्यक्ष की हत्या के खुलासे के करीब पहुंची रांची पुलिस, जल्द करेगी मामले का खुलासा [wpse_comments_template]
Leave a Comment