Sahibganj : साहिबगंज शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके कॉलेज रोड स्थित चाणक्या होटल के सामने रविवार की रात अपराधियों ने इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में घुसकर दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. दुकानदार की पहचान संजीव कुमार साह उर्फ गुड्डू साह के रूप में हुई है. हत्या के विरोध में बाजार के दुकानदारों ने सोमवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. आक्रोशित व्यापारियों ने सुरक्षा सवाल उठाते हुए पुलिस से अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. मृत व्यवसायी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूर्व विधायक अनंत ओझा ने सरकार पर साधा निशाना राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लिया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि साहेबगंज में सरेशाम आपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. मुख्य बाजार में पेशेवर तरीके से अपराधियों ने युवा व्यवसायी की निर्मम हत्या गोली मारकर कर दी. सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा कि इस घटना से आपके जिले में अपराधियों के मनोबल का अंदाजा लगाया ज सकता है. उन्होंने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. https://twitter.com/Anant_Ojha_BJP/status/1919303550473286127
यह भी पढ़ें : वक्फ">https://lagatar.in/hearing-on-waqf-act-postponed-new-bench-of-sc-will-hear-the-case-on-may-15/">वक्फ
एक्ट पर सुनवाई टली, 15 मई को SC की नयी बेंच इस मामले को सुनेगी

साहिबगंज में व्यवसायी की हत्या, विरोध में बंद रहा बाजार
