Search

पे-फोन के नाम पर लूट का शिकार हो रहे हैं व्यवसाई, 8625 रुपये का चूना लगाकर चलता बना

 Hydernagar (Palamu) : हैदरनगर सहित अनुमंडल क्षेत्र के बाजारों में साइबर अपराधकर्मी व्यवसायियों को लूटने की फिराक में लगे हैं. हैदरनगर बाजार स्थित बैंक रोड के एक प्रतिष्ठित किराना व्यवसाई से एक व्यक्ति ने 8625 रूपए की खरीद्दारी की. जब पेमेंट करने की बारी आयी तो उसने अपने पे-फोन से 8625 रूपए का भुगतान कर दिया. किंतु वह भुगतान महज दिखावा था. भुगतान करने वाला व्यक्ति यह कहकर सामान लेकर चलता बना कि मैसेज आने में कुछ समय लगता है. आपके खाते में पैसा चला गया है. इसे भी पढ़ें-मेदिनीनगर:">https://lagatar.in/medininagar-police-arrested-6-for-robbery/">मेदिनीनगर:

पुलिस ने लूटपाट के आरोप में 6 को किया गिरफ्तार

किसी के भी साथ धोखा हो सकता है

व्यवसाई देर शाम तक खाते में पैसा आने का इंतजार करता रहा. किंतु उसके खाते में अबतक पैसा नहीं आया. लूट का शिकार बने व्यवसाई ने कहा कि अब तरह तरह के साइबर अपराधकर्मी अपनी तकनीक से भोले भाले व्यवसाइयों को चूना लगाने में जुटे हैं. व्यवसाई ने आम व्यवसायियों से अपील की है कि पे-फोन का भुगतान तभी लें जब आपके खाते में अविलंब पैसा पहुंच जाए. अन्यथा किसी भी व्यवसाई के साथ धोखा हो सकता है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp