Search

बक्सर : जुआ के लिए पैसा मांगा, नहीं दिया तो दोस्त को अधमरा होने तक पीटा, वीडियो वायरल

Buxar : बिहार के बक्सर से एक हैरान और परेशान करने वाली तस्वीर सामने आई है. दो हजार रुपये के लिए दोस्त को अधमरा होने तक लात-घूसों से पीटने का वीडियो सामने आया है. गंभीर रूप से जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. मामले में पुलिस ने युवक के तीन दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है. सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक दूसरे युवक को बेरहमी से पीट रहा है. इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उठाकर उसे दीवार पर पटका, फिर पैरों से उसके सीने और सिर पर मारता रहा. मामला बक्सर के बाली गांव का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जुआ के लिए पैसे ना देने पर 3 दोस्तों ने मिलकर महादलित युवक की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद आरोपियों में से एक ने उसके जेब से 2 हजार रुपए निकाल लिए. घटना शुक्रवार की देर शाम की है. वहीं, वारदात का वीडियो अब सामने आया है. वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इस संबंध में सोनवर्षा ओपी प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में 3 लोगों पर  बेरहमी से पिटाई का मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसे भी पढ़ें– फोन">https://lagatar.in/patna-sahibs-head-avtar-singh-passed-away-while-talking-on-the-phone/">फोन

पर बात करते-करते चल बसे पटना साहिब के प्रधान अवतार सिंह
पीड़ित ने पुलिस को बताये आरोपियों के नाम पीड़ित युवक का नाम भुअर राम है. उसने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि 3 लोग दरोगा पासवान, लोरिक पासवान और पगल पासवान ने मिलकर उसे गली में घेर लिया. साथ ही जुआ खेलने के लिए उससे रुपए मांगने लगा. नहीं देने पर तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगा. फिर दरोगा पासवान ने उसे लात-घूसे से मारते हुए दीवार पर पटक दिया. पिटाई के बाद उसके जेब से 2 हजार रुपए निकाल लिए. इधर, पीड़ित की पत्नी रीता देवी ने बताया कि तीन लोगों ने उसके पति को अधमरा कर दिया है. उनकी कई हड्डी टूट गई है. नावानगर सीएचसी से उन्हें बेहतर इलाज के लिए बक्सर रेफर कर दिया गया. यहां भी उनकी हालत खराब है. इसे भी पढ़ें– बिहार">https://lagatar.in/bihar-the-talk-of-making-seemanchal-a-union-territory-is-just-a-rumor-shahnawaz/">बिहार

: सीमांचल को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की बात महज अफवाह : शाहनवाज
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp